नारायणपुर। नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिला मुख्यालय से 18 किमी दूर बासिंग इलाके में आईईडी ब्लास्ट में आइटीबीपी का जवान घायल हो गया है। घायल जवान को जिला अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है। बसिंग के आगे एक नाले के पास जवान सुनील सिंह के पैर पर चोट लगी है। फिलहाल जवान की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। एसपी नीरज चंद्राकर ने इस घटना की पुष्टि की है।
