देश में जल्द आ सकती है जॉन्सन एंड जॉन्सन की कोरोना वैक्सीन
देश में जल्द आ सकती है जॉन्सन एंड जॉन्सन की कोरोना वैक्सीन

नेशनल डेस्क। देशभर में जारी कोरोना वायरस के आंकड़े और महामारी से होने वाली मौत के आंकड़े लगातार जारी है, इसी बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल खबर मिली है कि जून या जुलाई तक जॉन्सन एंड जॉन्सन की सिंगल-शॉट कोरोना वायरस वैक्सीन भारत में लाई जा सकती है।

इस बात की जानकारी मिनिस्ट्री ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के डिपार्टमेंट ऑफ बायोलॉजी में सेक्रेटरी के पद पर काम करने वाली रेणु स्वरूप ने दी है। वैक्सीन को लेकर उनका कहना है कि इसकी प्रति वर्ष लगभग 600 बिलियन डोज़ बनाई जा सकेंगी।

जॉन्सन एंड जॉन्सन की कोरोना वैक्सीन की खासियत

आपको बता दें कि जॉन्सन एंड जॉन्सन की कोरोना वैक्सीन अगर किसी को लगाई जाती है तो उसके 28 दिनों के बाद अगर वह कोरोना वायरस की चपेट में आ भी जाता है तो उसे अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ेगी और मौत से भी बचा जा सकेगा। इस समय जॉन्सन एंड जॉन्सन कोरोना वायरस वैक्सीन बनाने वाली अन्य कंपनी बायोलॉजिकल ई के साथ मिल कर काम कर रही है ताकि भारत में जल्द से जल्द इस दवा को पहुंचाया जा सके।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net