गोलीबारी में 3 की मौत, ग्रामीण या नक्सली उलझी गुत्थी, बेस कैम्प का जमकर हुआ विरोध, देखें वीडियो

कांकेर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के साथ साथ छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित जिले में नक्सलियों का आतंक लगातार जारी है। इसी के तहत कामतेड़ा में शनिवार को बीएसएफ कैम्प में नक्सलियों ने फायरिंग कर दी।

जानकारी के मुताबिक जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। दोनों ओर से बहुत देर तक गोलीबारी हुई, इसके बाद नक्सली भाग खड़े हुए। इसमें किसी भी जवान के हताहत की सूचना नहीं है। वहीं नक्सलियों को हुई क्षति की जानकारी के लिए सर्चिंग की गई।

बस्तर आईजी सुदंरराज पी ने बताया कि 24 अप्रैल को रात लगभग 8.30 बजे जिला कांकेर के थाना कोयलीबेड़ा अंतर्गत बीएसएफ कैम्प कामतेड़ा के पास नदी के किनारे से माओवादियों द्वारा फायरिंग की गई।

कैम्प में सतर्क BSF एवं DRG जवानों द्वारा तत्काल जवाबी कार्यवाही करते हुए फायरिंग की गई। लगभग 30 मिनट चली फायरिंग के बाद माओवादी अंधेरे एवं जंगल का फायदा उठाकर भाग गए। कैम्प के सभी जवान सुरक्षित हैं, माओवादियों को हुई क्षति के संबंध में जानकारी लेने के लिए आसपास के इलाके में सर्चिंग की जा रही है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net