राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के कोविड टीकाकरण की सभी तैय्यारी पूरी, भारत बायोटेक और सीरम इन्स्टिट्यूट को दिया 25-25 लाख वैक्सीन का ऑर्डर

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से दूरभाष पर चर्चा कर एक मई से होने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के टीकाकरण के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि राज्य सरकार ने Covishield और Covaxin वैक्सीन के लिये भारत बायोटेक और सीरम इन्स्टिट्यूट को 25 -25 लाख वैक्सीन का ऑर्डर किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने टीकाकरण के क्रियान्वयन के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनायी हैं।

प्रदेश में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई है। कोरोना के इलाज और रोकथाम में पूरी सरकार लगी हुई है। सीएम भूपेश ने शाह को बताया कि राज्य में 1 मई से प्रदेश में नि:शुल्क टीकाकरण शुरू किया जाएगा। टीके मिलते ही वैक्सीनेशन का काम शुरु कर दिया जाएगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर