रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संकट काल में बढ़ते आंकड़ों के बीच प्रदेश में वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है। गुरुवार सुबह साढ़े सात बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल में इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट क्रमांक 6ई5511 मुंबई-रायपुर से कोविशील्ड की नई खेप पहुंची।

इसके पहले भी इन दिनों कोविशील्ड और कोवैक्सीन की डोज पहुंचते जा रही है। टीकाकरण अधिकारियों का कहना है कि इससे अब टीकाकरण में और तेजी आएगी। बता दें कि सरकार ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन के 25.25 लाख डोज की खरीदी के लिए आर्डर जारी कर दिए हैं। अब वैक्सीन की सप्लाई में तेजी आ रही है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…