कोरोना अनुदान सहायता राशि
डायल 112 के स्टाफ की कोरोना संक्रमण से मौत, अस्पताल से लापता कोरोना मरीज ने घर पर दम तोड़ा

कोरबा। डायल 112 में काम करने के साथ ही अनेक परेशान हाल लोगों को अस्पताल पहुंचाने और उन्हें राहत दिलाने वाले कोरबा के रैनपुर पाली निवासी विजेंद्र सिंह जिंदगी की जंग हार गए। 04 दिन पहले वे कोरोना से प्रभावित हुए थे। स्थानीय स्तर पर जानकारी देने के बाद उन्हें पाली के सरकारी अस्पताल में उपचार दिया जा रहा था। स्थिति बिगड़ने पर उन्हें बिलासपुर रेफर किया गया, मगर रास्ते में रतनपुर पहुंचने के साथ उनकी मौत हो गई।

आइसोलेशन वार्ड से भागे मरीज की हुई मौत

कोरबा के जिला अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड से 28 अप्रैल की शाम भागे कोरोना पॉजिटिव मरीज रवि सारथी 28 वर्ष की अपने घर पर ही मौत हो गई। मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत वह निवास करता था।

प्रबंधन ने पुलिस को नहीं दी थी जानकारी

पता चला है कि आइसोलेशन वार्ड से भागे मरीज के बारे में अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को फौरी तौर पर सूचना नहीं दी थी। आज उसकी मौत के बाद छानबीन हुई तो रजिस्टर में उसका नाम पाया गया। मामले की जानकारी मिलने पर मानिकपुर पुलिस ने एसडीएम को सूचित किया। इसके बाद नगर निगम के सहयोग से रवि सारथी का अंतिम संस्कार कराया गया। इसके साथ ही उसके परिजनों की कोरोन जांच भी कराई गई।

Trusted by https://ethereumcode.net