टीआरपी डेस्क। मिनी इंडिया भिलाई में मददगारों की कमी नहीं है। कोरोना संकट के समय में लोगों की मदद के लिए सामने आने वालों में युवाओं की लंबी-चौड़ी फौज है। अधिकांश युवा किसी न किसी तरह कोरोना संक्रमितों की मदद में लगे हुए हैं। कुछ खाना बांट रहे हैं तो कुछ युवा सिलेंडर की सर्विस दे रहे हैं।

कई तो आर्थिक मदद के लिए भी आगे आ रहे हैं। इन्हीं में से एक है सैय्यद शादाब एवं आनंद विश्वकर्मा की टीम भी है। जो जरूरतमंद लोगों के अस्पताल जाने फ्री में टैक्सी व एंबुलेंस की सर्विस मुहैया करा रही है।
अगर किसी कोरोना मरीज को भी घर से अस्पताल जाना है या उनके परिजन को काेई जरूरी काम से बाहर जाना है तो उन्हें कॉल कर बुला सकते हैं। अगर आप आर्थिक रूप से सक्षम है तो आप उनकी मदद भी कर सकते हैं। यह मदद उनके पेट्रोल-डीजल के लिए ही काम आएंगे। बाकी टैक्सी व एंबुलेंस फ्री रहेगी। गरीब परिवारों को यह सर्विस एकदम फ्री में दी जाएगी।
सैय्यद शादाब व आनंद विश्वकर्मा ने बताया कि सुमित फाउंडेशन व सहयोगियों की मदद से इसका शुभारंभ किया गया है। एक फोन पर लोगों को हम टैक्सी व एंबुलेंस सर्विस प्रोवाइड कराएंगे।
सर्विस के लिए आप इन्हें इन नंबरों पर कॉल कर हैं
- सैय्यद शादाब- 7828787080
- आनंद विस्वकर्मा- 7566662726
- शुभम शुक्ल- 7999854948
- राहुल- 8103730506
- घनश्याम- 9575995214
- आशीष- 9977018444