रायपुर। रविवार को प्रदेश में कोरोना के आंकड़ों ने थोड़ी राहत दी है। आज प्रदेश में 11 हजार 825 नए कोविड संक्रमित मिले हैं। वहीं जबकि 154 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर के बीच राहत भरी खबर ये है कि 12 हजार 168 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। अब तक प्रदेश में 6 लाख 27 हजार 151 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। मौत का आंकड़ा 7 हजार 782 पहुंच गया है। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 20 हजार 367 है। जबकि आज 42 हजार 32 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है।

देखें जिलेवार आंकड़े-

