जशपुर । जिले के सन्ना इलाके से 10 किमी दूर दूभर कोना में आकाशीय बिजली गिरने से एक साथ 3 लोगो की मौत हो गयी है जबकि 4 लोग इसकी चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए हैं।

मृतकों में दो सगे भाई हैं जिनके नाम प्रदीप और कपेंद्र हैं जबकि एक अन्य युवक का नाम नंदलाल है। घायलों को सन्ना और छिछली अस्पताल लाया गया है।
मिर्ची के खेत की कर रहे थे रखवाली
जानकारी के मुताबिक गाज की चपेट में आकर जान गंवा चुके मृतक मिर्ची खेती की रखवाली कर रहे थे, तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरी और मिर्ची खेत मे एक झोपड़ीनुमा शेड के नीचे मौजूद करीब 7 से 8 लोगो को अपने चपेट में ले लिया । घटनास्थल पर लाशें बुरी तरह जली हुई हैं, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आकाशीय बिजली कितनी खतरनाक थी।