बेड और ऑक्सीजन की गलत जानकारी दी, स्वास्थ्य विभाग ने भेजा नोटिस
बेड और ऑक्सीजन की गलत जानकारी दी, स्वास्थ्य विभाग ने भेजा नोटिस

रायपुर। कोरोना के मरीजों की अधिकता के चलते राजधानी रायपुर के शासकीय एवं निजी अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की भारी कमी हो गई थी। इसे देखते हुए शासन ने एक व्यवस्था शुरू की थी, जिसमे सभी अस्पतालों को अपने यहां उपलब्ध बिस्तर और ऑक्सीजन की जानकारी देनी थी, मगर इस मामले में 02 अस्पतालों द्वारा की जा रही चालाकी पकड़ में आ गई, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने दोनों अस्पतालों को नोटिस जारी किया है।

मरीज बनकर किया फोन तो हुआ खुलास

इस मामले में जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल ने बताया अस्पताल में बेड की स्थिति वेबसाइट पर अपलोड करने के आदेश के बावजूद निजी हॉस्पिटल इसका पालन नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने इस संबंध में मिली शिकायत पर इसके निरीक्षण के लिए मरीज बनकर हेरिटेज अस्पताल और एक अन्य अस्पताल में फोन करवाया। इन दोनों अस्पताल से गलत जानकारी मिली। जिसके बाद दोनों को नोटिस जारी किया गया है। इनका जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर