छत्तीसगढ़: ओडिशा निर्मित 200 नग महुआ शराब जब्त...तस्करी कर रहे 3 आरोपी गिरफ्तार
image source : google

टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ के महासमुंद में मालवाहक गाड़ी से तस्करी कर रहे 3 युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार, इनके पास 200 नग महुआ शराब जब्त की गई है। वहीं सिंघोड़ा थाना प्रभारी चंद्रकांत साहू ने बताया कि सोमवार साढ़े 6 बजे मुखबिर के द्वारा इस घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने एनएच-53 ग्राम गनियारीपाली के पास घेराबंदी कर ओडिशा की ओर से आ रही मालवाहक क्रमांक सीजी 07 बीवाय 2411 को रोककर तलाशी ली।

तलाशी के दौरान मालवाहक से दो प्लास्टिक बोरियों में ओडिशा राज्य निर्मित महुआ शराब जब्त हुई। बता दें, तस्करी के आरोप में वार्ड 10 सिरसा बाजार चौक जेवरा सिरसा थाना पुलगांव जिला दुर्ग निवासी रवि कुमार यादव पिता गोविंद राम यादव (22), वार्ड 35 गंजपारा दुर्ग निवासी सोनू साहू पिता डेरहाराम साहू (28) और वार्ड 13 जेवरा सिरसा थाना पुलगांव निवासी भार्गव सार्वे पिता डगरराम (22) को गिरफ्तार किया है। वहीं पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि महुआ शराब को दुर्ग जिले में खपाने के लिए ओडिशा से लेकर जा रहे थे। पुलिस को शक न हो इसलिए मालवाहक गाड़ी से तस्करी कर रहे थे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर