लॉकडाउन में हो रहा था जिम का संचालन, कसरत कर रहे 02 दर्जन लोग संचालक सहित गिरफ्तार
लॉकडाउन में हो रहा था जिम का संचालन, कसरत कर रहे 02 दर्जन लोग संचालक सहित गिरफ्तार

बिलासपुर। लॉकडाउन के बावजूद बिलासपुर के लिंगियाडीह वेयरहाउस के सामने स्थित फिटनेस जोन नामक जिम का चोरी-छिपे संचालन किया जा रहा था। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर जिम संचालक को पकड़ा, इस दौरान यहाँ बड़ी संख्या में लोग कसरत कर रहे थे, पुलिस ने संचालक सहित इन सभी को गिरफ्तार कर लिया।

जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को इस जिम के संचालन की जानकारी मिली, तब उन्होंने तत्काल छापा मारकर वैधानिक कार्यवाही करने का निर्देश दिया, जिस पर सरकंडा थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में टीम बनाकर रेड की कार्यवाही की गई, इस दौरान पाया गया कि लीगियाडीह स्थित फिटनेस जोन जिम खुली हुई है तथा जिम में काफी संख्या में लोग उपस्थित हैं, जिम संचालक द्वारा भीड़-भाड़ इकट्ठा कर चोरी छिपे जिम खोलकर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करना पाया गया।

किराना व्यवसाइयों पर भी कार्रवाई

आरोपी जिम संचालक मनोज वर्मा एवं उपस्थित 20 अन्य आरोपियों के विरुद्ध लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसी तारतम्य में सरकंडा पेट्रोलिंग टीम द्वारा चांदनी चौक सीपत चौक में किराना दुकान संचालकों द्वारा दुकान खोल कर सामान बिक्री करते पाए जाने से तीन किराना दुकान संचालकों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। सरकंडा पुलिस द्वारा जिम संचालक, तीन किराना व्यवसाई सहित कुल 24 आरोपियों के विरुद्ध धारा 269,270 भादवि का पृथक पृथक अपराध पंजीबद्ध किया गया है। सरकंडा पुलिस द्वारा लॉकडाउन के शर्तों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ की गई यह कार्रवाई शहर में चर्चा का विषय बन गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net