टीआरपी डेस्क। कोरोना संकट में विदेशों से भारत को की जा रही मदद का सिलसिला लतातार जारी है। अब थाईलैंड से ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की बड़ी खेप भेजी है। थाईलैंड से आई खेप मे 220 ऑक्सीजन सिलेंडर और 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजे गए हैं, वहीं इस खेप में थाईलैंड में रह रहे भारतीयों के डोनेट किए गए 100 सिलेंडर और 60 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पर भी शामिल है।

200 oxygen cylinders & 10 oxygen concentrators sent by Thailand government and another 100 oxygen cylinders & 60 oxygen concentrators donated by Indian community in Thailand arrive in Delhi. pic.twitter.com/hogbacCulT
— ANI (@ANI) May 8, 2021
वहीं इस संकट के वक्त में उत्तरी आयरलैंड के बेलफास्ट से तीन 18 टन के ऑक्सीजन जेनरेटर और 1,000 वेंटिलेटर के साथ दुनिया के सबसे बड़े कार्गो प्लेन ने भारत के लिए उड़ान भरी है। ब्रिटिश सरकार ने खुद इस संबंध में जानकारी शेयर की है। FCDO ने कहा कि हवाईअड्डे के कर्मियों ने रातभर कड़ी मेहनत करते हुए विशालकाय एंटोनाव 124 विमान में जीवन रक्षक दवाएं लादीं। एफसीडीओ ने ही इस आपूर्ति के लिए फंड दिया है। पिछले महीने यूके से 200 वेंटिलेटर और 495 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भारत भेजे गए थे जिसका फंड भी एफसीडीओ द्वारा ही किया गया था।
17 कार्गो विमान में तीन क्रायोजेनिक कंटेनर लेकर आई भारतीय वायुसेना
भारतीय वायुसेना इजराइल से अपने सी 17 कार्गो विमान में तीन क्रायोजेनिक कंटेनरों को लेकर आई। लिक्विड ऑक्सीजन ट्रांसपोर्ट के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले क्रायोजेनिक सिलेंडर दुनिया भर से खरीदे जा रहे हैं। भारतीय वायुसेना इसके लिए लगातार पसीना बहा रही है। एक दिन पहले ही पोलैंड से 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की एक खेप भारत पहुंची।