छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट : प्रदेश के कई शहरों में 70 मिमी बा​रिश,आज भी नरम गरम बना रहेगा मौसम
छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट : प्रदेश के कई शहरों में 70 मिमी बा​रिश,आज भी नरम गरम बना रहेगा मौसम

रायपुर। Chhattisgarh Weather Update: मई माह में छत्तीसगढ़ में बारिश जैसे हालात हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के कुछ इलाकों में 70 मिमी से ज्यादा बारिश हुई। राजधानी रायपुर में पारा 37 डिग्री रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम है।

लालपुर मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार रविवार को भी प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के कुछ इलाकों में 70 मिमी से ज्यादा बारिश हो गई। बालोद के गुरूर में 74 और बस्तर के लोहंडीगुड़ा में 72.3 मिमी तक बारिश हो गई। बस्तर के अलावा दुर्ग के आसपास ही कम दबाव का क्षेत्र ज्यादा ज्यादा सक्रिय रहा। इसके अलावा राज्य के अन्य हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर