टीआरपी डेस्क। कांग्रेस की नेत्री और राज्यसभा सांसद छाया वर्मा की मां का निधन हो गया हैं। सांसद की मां गीता टिकरिया का उम्र 75 वर्ष की आयु में कोरोना से कारण निधन हो गया।

राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा जी को मातृशोक का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है।
ईश्वर माता जी की आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को संबल दे। ॐ शांति:
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 9, 2021
राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा जी की माताजी के कोरोना के कारण निधन का समाचार बहुत दुःखद है।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा छाया जी और उनके समस्त शोकसंतप्त परिवार को शक्ति दें।
ॐ शांति।
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) May 9, 2021
वहीं बलौदाबाजार से विधायक प्रमोद शर्मा के पिता प्रेमलाल शर्मा का भी 75 वर्ष की आयु में कोरोना से निधन हो गया।उधर गुजरात में कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल के पिता भरतभाई का कोरोना के कारण निधन हो गया है। जानकारी अनुसार, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के पिता भरतभाई पटेल को सांस लेने में दिक्कत आने के बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेूता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हार्दिक पटेल भी कोरोना संक्रमित हैं, उन्होंने 6 दिन पहले अपने ट्विटर पर ये जानकारी दी थी, कि वह कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…