नेशनल डेस्क। भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में कुछ राहत मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में नए संक्रमितों की कुल संख्या 3,66,161 रहीं। वहीं महामारी से बीते 24 घंटों में 3754 लोगों की डेथ हो गई है।

बता दें इसके पहले लगातार 4 दिनों से कोरोना वायरस के 4 लाख से ज्यादा मामले आ रहे थे। अभी पिछले 2 दिन से देश में कोरोना से हल्की राहत नजर आ रही है।
देश में 2.26 करोड़ के करीब मामले
देश में नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2,26,62,575 हो गई है।अमेरिका के बाद भारत ऐसा दूसरा देश है, जहां 2 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस संक्रमण के शिकार हुए हैं।
वहीं अच्छी बात यह है कि 1,86,71,222 लोग अबतक कोरोना वायरस संक्रमण से रिकवर भी हो चुके हैं। जबकि 3,53,818 लाख एक्टिव केस हैं। जबकि देश में अबतक 17,01,76,603 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…