कोरोना ने छीना भारत से एक और दिग्गज, नहीं रहे अर्जुन अवॉर्डी टेबल टेनिस खिलाड़ी वी चंद्रशेखर
कोरोना ने छीना भारत से एक और दिग्गज, नहीं रहे अर्जुन अवॉर्डी टेबल टेनिस खिलाड़ी वी चंद्रशेखर

टीआरपी डेस्क। कोरोना वायरस (Coronavirus) ने बुधवार को भारत से एक और दिग्गज खिलाड़ी को छीन लिया। अर्जुन अवॉर्डी पूर्व टेबल टेनिस खिलाड़ी वी चंद्रशेखर (V Chandrashekhar) की कोरोना के कारण चेन्नई के प्राइवेट अस्पताल में मौत हो गई। उन्हें चंद्रा के नाम से जाना जाता था और वह तीन बार के नेशनल चैंपियन रहे थे।

चेन्नई में जन्मा यह खिलाड़ी 1982 में राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में पहुंचा था। वह सफल कोच भी रहे थे। चंद्रशेखर का करियर 1984 में घुटने के असफल ऑपरेशन के कारण आगे नहीं बढ़ पाया था। इस कारण उनका चलना फिरना बंद हो गया, उनकी आवाज और दृष्टि चली गयी थी। उन्होंने हालांकि हार नहीं मानी और बाद में कोच बने। उन्होंने अस्पताल के खिलाफ कानूनी लड़ाई में जीत हासिल की थी। जिन खिलाड़ियों को उन्होंने कोचिंग दी उनमें वर्तमान भारतीय खिलाड़ी जी साथियान भी शामिल हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर