छत्तीसगढ़: 10वीं और 12वीं की ओपन परिक्षाएं रद्द, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
image source: google

टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ में ओपन स्कूल की 10वीं और 12वीं की मुख्य परिक्षाएं स्थगित कर दी गईं है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में लॉकडाउन के चलते शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है। बता दें कि पहले ओपन स्कूल की परीक्षाएं 24 मई से 15 जून तक परीक्षा होनी थी। अब परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

हालांकि इसके पहले भी प्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित की गई थी। ​कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष 10वीं बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई है, लेकिन छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल असाइनमेंट मूल्यांकन के आधार पर 20 मई तक रिजल्ट जारी करेगा। मंडल ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जानकारी अनुसार इस बार छात्रों का मूल्यांकन असाइनमेंट के आधार पर किया गया है। इसलिए मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर