भिलाई में रेमडेसिविर की कालाबाजारी का आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार; 6 इंजेक्शन बरामद
भिलाई में रेमडेसिविर की कालाबाजारी का आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार; 6 इंजेक्शन बरामद

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में खाद्य एवं औषधि विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन मास्क की कालाबाजारी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से 6 इंजेक्शन और 6 ऑक्सीजन मास्क बरामद किए गए हैं।

बताया जा रहा है कि आरोपी बरामद इंजेक्शन और मास्क को धमतरी से खरीदकर दुर्ग में खपाने की कोशिश कर रहा था। दुर्ग के खाद्य एवं औषधि विभाग के निरीक्षक बृजराज सिंह को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने की सूचना मिली थी। इसके बाद ग्राहक बनकर इंजेक्शन के अवैध कारोबारी से संपर्क किया गया। जिसके बाद न्यू बसंत टॉकीज के पास 6 रेमडेसिविर इंजेक्शन का डिलीवरी किया जाना तय हुआ।

5,400 रुपए में हुआ था सौदा

आरोपी से एक इंजेक्शन का सौदा 5,400 रुपए में हुआ था। इस संयुक्त कार्रवाई में छावनी पुलिस न्यू बसंत टॉकीज के पास मौजूद थी।

आरोपी जावेद खान अपने साथी सलमान अली के साथ कार से इंजेक्शन देने पहुंचा। सलमान कार से उतर कर दोनों इंस्पेक्टर को इंजेक्शन देने पहुंचा। इस बीच पुलिस ने उसे धर दबोचा। सलमान के पकड़े जाने के बाद उसका साथी जावेद पुलिस को चकमा देकर कार से फरार हो गया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर