गरियाबंद। कोरोना को हराने की खातिर सभी को टीका लगाने के लिए जागरूक करने वाली एक शार्ट फिल्म गरियाबंद पुलिस ने तैयार की है। इसमें जिले के एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर “काका” के रोल में और एक छोटी सी गुड़िया उनकी “भतीजी” के करैक्टर में अभिनय करते हुए नजर आ रहे हैं। इस लघु फिल्म में जिले के एस पी भी लोगो को छत्तीसगढ़ी भाषा में सन्देश देते नजर आएंगे।

“भतीजी” के गाँव में तैयार की फिल्म
वैक्सीन को लेकर काका और भतीजी के द्वारा बहुत ही रोचक शॉर्ट फिल्म तैयार किया गया है जिसमें वैक्सीन के प्रभावी लक्षण का उल्लेख किया गया है। ए एस पी सुखनंदन राठौर ने TRP न्यूज़ को बताया कि “भतीजी” का रोल करने वाली बालिका दामिनी साहू जिले के ग्राम पंचायत छूरा के खरखरा की रहने है, और उसके गाँव में ही जाकर उन्होंने शार्ट फिल्म तैयार की है। इसके अंत में एसपी भोजराम पटेल भी वैक्सीन के ऊपर स्पीच देते हुए नजर आ रहे हैं।
ग्रामीणों को जागरूक करना है फिल्म का लक्ष्य
इस शॉर्ट फिल्म के डायरेक्टर हेमंत तिवारी राहुल गरियाबंद जिले के ही रहने वाले हैं वह बताते हैं कि इस शार्ट फिल्म के माध्यम से हम गांव अंचल के लोगों को ज्यादा फोकस कर रहे हैं क्योंकि लोगों के बीच टीके को लेकर तरह तरह की अफवाह फैल रही हैं, उन्हें सही मार्ग पर लाने का यह छोटा सा प्रयास है। यह शार्ट फिल्म सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और काका-भतीजी की इस जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा हैं।
@GariyabandPolic@ipsvijrk@CG_Police
*टीका लगवाना हे, करोना ल भगाना हे
गरियाबंद पुलिस द्वारा टीकाकरण (वेक्सिनेशन) पर निर्मित जागरुकता विडियो। टीका पूर्णरूप से सुरक्षित है, भ्रम या अफ़वाह में न आयें। टीका का दोनो डोज़ अवश्य लगवायेhttps://t.co/uA3uaQBZrq pic.twitter.com/nXkJlfEads— Gariyaband Police (@GariyabandPolic) May 13, 2021
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…