Covid-19 In India Update : कोरोना संक्रमण पड़ा कमजोर! मौतों की संख्या में भी आई मामूली गिरावट, जानिये अन्य राज्यों का हाल
Covid-19 In India Update : कोरोना संक्रमण पड़ा कमजोर! मौतों की संख्या में भी आई मामूली गिरावट, जानिये अन्य राज्यों का हाल

टीआरपी डेस्क। Covid-19 In India Update : देश में कोरोना संक्रमित नए मरीजों के साथ ही इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या में भी रोजाना कमी आ रही है। शुक्रवार को देशभर से कोरोना संक्रमित 3,26,332 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि इससे एक दिन पहले गुरुवार को 343144 मरीज सामने आए थे।

इस प्रकार बीते 24 घंटे में कोरोना के नए केसों में 16812 की कमी आई है। वहीं मौतों की बात करें तो बीते 24 घंटे में 3883 लोग इस महामारी के चलते जान गंवा चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी प्रमुख राज्यों में कोरोना संक्रमण कम हुआ है।

राजधानी दिल्ली में 8506, गुजरात में 9,995, हरियाणा 10,608, महाराष्ट्र 39,923, तेलंगाना 4305, उत्तराखंड 5775, मध्य प्रदेश 8,087 और राजस्थान से 14289 नए केस सामने आए हैं। इसी प्रकार मणिपुर में 726, तमिलनाडु में 31,892, कर्नाटक 41,779, उत्तर प्रदेश 15,747, गोवा से 2,455 और आंध्र प्रदेश से पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 22,018 नए मरीज मिले हैं।

मौतों की संख्या में मामूली कमी आंकड़ों पर नजर डालें तो कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या में भी कमी आई है, लेकिन यह बेहद मामूली कमी है। बीते 24 घंटे में देशभर में 3883 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं। वहीं एक दिन पहले 4000 लोगों की मौत हुई थी। बीते मंगलवार 4205 मरीजों की मौत कोविड संक्रमण के चलते हुई थी, जो देश में एक दिन में होने वाली मौतों के लिहाज से सर्वाधिक थी। इससे तुलना करें तो भी शुक्रवार को हुई मौतें एक दिन में सर्वाधिक होने वाली मौतों के आंकड़ें से महज 322 ही कमी है, वहीं इससे एक दिन (गुरुवार) हुई मौतों से तुलना करने पर इसमें महज 205 की ही कमी आई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर