गाजा सिटी। गाजा पट्टी में इजराइल और फलीस्तीन के बीच संघर्ष फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को इजराइली सेना ने गाजा एक 12 मंजिला इमारत को निशाना बनाया और मिसाइल से उड़ा दिया।

इजराइल ने जिस इमारत को निशाना बनाया है उसमें एसोसिएटेड प्रेस और अल जजीरा मीडिया संस्थान के ऑफिस भी थे। इजराइली हमले में 12 मंजिला इमारत पूरी तरह से ढह गई है।
रॉयटर्स के एक रिपोर्टर ने भी इस घटना की पुष्टि की है। प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि मिसाइल टकराने के बाद इमारत पूरी तरह से ढह गई। रिपोर्ट ने कहा कि इमारत के मालिक ने पहले ही मिसाइल हमले की चेतावनी दी थी, जिसके बाद बिल्डिंग को खाली कर दिया गया था।
वहीं, इस घटना को लेकर इजराइली सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि इमारत में कई अपार्टमेंट और अन्य कार्यालय भी शामिल थे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…