नेशनल डेस्क। देश में कोरोना संकट के बीच सरकार की तरफ से हर तरह की जानकारी साझा की जा रही है। इसी क्रम में नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने वैक्सीन उत्पादन से लेकर टीकाकरण पर बड़ी जानकारी दी है।

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने आंकड़े पेश करते हुए कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना की पहली खुराक देने में देश में छत्तीसगढ़ नंबर वन पर है वहीं मध्यप्रदेश दूसरे स्थान पर है। देशभर में औसत 89 फीसदी स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है। छत्तीसगढ़ में 99 फीसदी, मध्यप्रदेश में 96 फीसदी, राजस्थान में 95 फीसदी स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दी गई है। दिल्ली में यह 78 फीसदी है।
फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाने के मामले में गुजरात पहले स्थान पर
डॉ. वीके पॉल ने कहा कि देशभर में औसत पहली डोज 82 फीसदी फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी गई है। गुजरात में 93 फीसदी, राजस्थान में 91 फीसदी और मध्य प्रदेश में 90 फीसदी फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली डोज दी गई है। दिल्ली में यह 80 फीसदी है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…