टीआरपी डेस्क। कोरोना महामारी की शुरुआत में चेतावनी दी गई थी कि कोरोना की आड़ में साइबर फ्रॉड के मामले में इजाफा होगा और ऐसा हो भी रहा है। आए दिन किसी को डोनेशन के नाम पर तो किसी को वैक्सीन के नाम पर चूना लगाया जा रहा है।

जब से 18-44 साल के लोगों के लिए वैक्सीन देने का ऐलान हुआ तब से इस तरह के फ्रॉड में और इजाफा हुआ है। कोरोना वैक्सीन को लेकर कुछ फ्रॉड हो रहे हैं जिनके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए।
वैक्सीन स्लॉट दिलाने वाले कॉल
कई ठग ऐसे हैं जो लोगों को फोन करके उन्हें वैक्सीन स्लॉट दिलाने का दावा कर रहे हैं, जबकि वास्तव में ऐसा संभव ही नहीं है। कई एनजीओ भी लोगों को स्लॉट दिलाने के लिए काम कर रहे हैं लेकिन, इनकी ही आड़ में हैकर्स और ठग लोगों को चूना लगा रहे हैं।
ये ठग लोगों को AnyDesk जैसे रिमोट कंट्रोल वाले एप को फोन में डाउनलोड करने के लिए कह रहे हैं और फिर से बैंक अकाउंट की जानकारी समेत कई तरह के डाटा चोरी कर रहे हैं। आपके इस तरह के फोन कॉल से दूर रहना है।
मैसेज के जरिए एप डाउनलोड करने का सुझाव
CERT की ओर से हाल ही में कहा गया है कि वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के नाम पर सोशल मीडिया और मैसेज के जरिए लोगों को फर्जी एप्स के लिंक पहुंच रहे हैं जो कि बेहद ही खतरनाक हैं और इन एप्स के जरिए लोगों के साथ ठगी की जा सकती है।
कई लोगों को रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुकिंग की समस्या हो रही है। मौके का फायदा उठाने के लिए हैकर्स ने कई फर्जी एप्स तैयार किए हैं जिन्हें लेकर दावा किया जा रहा है कि यदि इन एप्स से रजिस्ट्रेशन और बुकिंग होगी तो स्लॉट जल्दी मिल जाएगा।
इस तरह का फर्जी मैसेज लोगों के मोबाइल पर भी खूब जा रहा है। इन एप्स के कुछ नाम सामने आए हैं जो Covid 19.apk, Vaci__Regis.apk, MyVaccin_v2.apk, Cov-Regis.apk, and Vccin-Apply.apk. हैं।
व्हाट्सएप मैसेज
कई ऐसे मैसेज भी लोगों को व्हाट्सए पर मिल रहे हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि आपका वैक्सीन स्लॉट बुक हो गया है, लेकिन कंफर्म करने के लिए पेमेंट करना होगा। इस तरह के मैसेज से भी आपको बेहद ही सतर्क रहना है और इनके झांसे में नहीं आना है। ऐसे मैसेज के साथ एक लिंक भी शेयर किया जा रहा है जिस पर क्लिक करने के बाद आपके फोन को हैक किया जा सकता है।
CoWin 4 डिजिट कोड के लिए फोन
साइबर ठग लोगों के पास फोन करके उनसे 4 अंकों वाला कोविन सिक्योरिटी कोड भी मांग रहे हैं। किसी भी सूरत में यह कोड किसी के साथ साझा ना करें। यह कोड आपको सिर्फ टीकाकरण केंद्र पर ही संबंधित अधिकारी को बताना है।
कहां होता है COVID-19 वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन
वैक्सीन रजिस्ट्रेशन का काम कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु एप पर ही हो रहा है। इसके अलावा यदि कोई एप या पोर्टल इसका दावा कर रहा है तो उससे दूर रहें। पहले आपको मोबाइल नंबर और आधार कार्ड के जरिए रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर से उसके बाद अप्वाइंटमेंट बुक करना होगा।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…