टीआरपी डेस्क। हाल ही में बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कोरोना को लेकर एक अजीबोगरीब बयान दिया। उन्होंने कहा कि गौ मूत्र अर्क पीने से फेफड़ों का इंफेक्शन दूर हो जाता है। साथ ही इससे कोरोना वायरस से भी बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मैं खुद भी गौ मूत्र अर्क लेती हूं। इसकी वजह से मुझे कोई दवाई लेने की जरूरत नहीं पड़ती है। साध्वी प्रज्ञा ने आगे कहा कि मुझे अभी तक कोरोना नहीं हुआ। उनके अनुसार सभी लोगों को देशी गाय पालना चाहिए।

#Bhopal से #BJP सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अपील की है कि लोग गोमूत्र पीएं और गाय पालन करें. गोमूत्र अर्क पीने से फेंफड़ों का इंफेक्शन दूर होता है. मैं स्वयं गोमूत्र लेती हूं इस कारण मुझे दवा नहीं लेनी पड़ती है और कोरोना भी नहीं हुआ. #COVID19India pic.twitter.com/xf40roZYcA
— HIMANSHU BHAKUNI (@himmi100) May 17, 2021
वहीं बीजेपी सांसद ने कहा कि कुछ लोग मेरे गायब होने की बात कर रहे हैं। साथ ही मेरे ऊपर इनाम घोषित कर रहे हैं। यह लोग संवैधानिक अपराध कर रहे हैं। उन्हें क्षमा नहीं किया जा सकता। अपराधियों को दंड देना ईश्वर का काम है। इस दौरान साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि वह भोपाल में एक करोड़ पौधे लगवाएंगी। साथ ही यह भी कहा कि इसके लिए पानी के टैंकर भी उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि पौधों को जीवन दिया जा सके।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…