टीआरपी डेस्क। कोरोना संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ में सियासी घमाशान चरम पर है। पक्ष और विपक्ष नेता किसी न किसी मुद्दों को लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यरोप लगाने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में अब पूर्व सीएम रमन सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस पार्टी की राजनीति को लेकर सवाल खड़ा किया है।

कोरोना संकट के समय कांग्रेस की बिलो द बेल्ट राजनीति देखकर शर्म आती है।
विदेशी मीडिया में देश को बदनाम करने @INCIndia कुंभ का दुष्प्रचार व जलती लाशों की फ़ोटो दिखाने का षड्यंत्र कर रही है।
महामारी से साथ लड़ने के बजाय कांग्रेस लोगों को आपस मे लड़ा रही है#CongressToolkitExposed pic.twitter.com/8j5TyHHMpI
— Dr Raman Singh (@drramansingh) May 18, 2021
बता दें, हाल ही में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह का ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के समय में कांग्रेस की बिलो द बेल्ट राजनीति देखकर शर्म आती है। विदेशी मीडिया में देश को बदनाम करने कांग्रेस पार्टी कुंभ का दुष्प्रचार व जलती लाशों की फ़ोटो दिखाने का षड्यंत्र कर रही है। महामारी से साथ लड़ने के बजाय कांग्रेस लोगों को आपस मे लड़ा रही है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…