नरेंद्र मोदी कैबिनेट में विस्तार के बाद BJP में बगावत, महाराष्ट्र में 14 नेताओं ने छोड़ी पार्टी

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुरेन्द्र पाटनी ने जिला प्रभारियों की घोषणा की है । इनमें बस्तर- वीरेन्द्र श्रीवास्तव (प्रदेश सह संयोजक), बेमेतरा व कवर्धा – राकेश साहू, रायपुर ग्रामीण व बिलासपुर-आशीष श्रीवास्तव, दुर्ग व भिलाई-सनत बैस, बलौदाबाजार -नीलेश शुक्ला,धमतरी-रामगुलाम सिन्हा, गरियाबंद-शशि डडसेना,रायपुर शहर व महासमुंद-प्रदीप पांडेय, राजनांदगांव व बालोद-दिनेश सिंह, कोंडागांव-निखिल राठौर, नारायपुर व कांकेर-प्रवीण जैन, दंतेवाड़ा-चंद्रशेखर साहू, सुकमा व बीजापुर-दंतेश्वरी सोरी, मुंगेली व जांजगीर-चांपा-धीरेन्द्र केशरवानी, कोरिया-सपना चौबे, कोरबा व रायगढ़-नरेन्द्र कौशिक, जशपुर व सरगुजा-दिवाकर द्विवेदी,सूरजपुर, बलरामपुर व गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही की सजल भट्टाचार्य को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

देखे सूची 

 

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…