टूलकिट मामला : एफआईआर के विरोध में भाजपा का प्रदेश व्यापी धरना
टूलकिट मामला : एफआईआर के विरोध में भाजपा का प्रदेश व्यापी धरना

रायपुर। टूलकिट मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के खिलाफ अपराध दर्ज करने के विरोध में पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदेश भर में सभी प्रमुख नेता और कार्यकर्त्ता अपने – अपने निवास के समक्ष धरने पर बैठे हैं।

21 मई को जब प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के किसानों को राजीव गाँधी किसान न्याय योजना के तहत राशि की किश्त प्रेषित कर रहे थे, ठीक उसी वक़्त प्रदेश भर में भाजपा द्वारा धरना प्रदर्शन शुरू किया जा रहा था।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के मौलश्री विहार स्थित निवास पर उनके साथ पूर्व मंत्री राजेश मूणत और कुछ अन्य प्रमुख नेताओं ने धरना दिया, वहीं विधायक बृजमोहन अग्रवाल के निवास पर सांसद सुनील सोनी, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल धरने पर बैठे। उधर भाजपा के रायपुर जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कार्यकर्ताओं के साथ एकात्म परिसर में धरना दिया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net