मुंबई। कोरोना काल के बीच ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब कुछ महीने से भी कम समय रह गया है। इससे पहले ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने खिताबी मुकाबले के लिए शनिवार को पहला प्रोमो रिलीज किया है।

उन्होंने इस प्रोमो वीडियो से फैन्स को लुभाने की कोशिश की है। वीडियो में उन्होंने फैन्स से पूछा है कि टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कैप्टन केन विलियम्सन में से कौन पहली बार हो रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को जीतकर इतिहास रचेगा?
प्रोमो वीडियो में बताया गया है कि जून 1975 में इंग्लैंड में हुए पहले वनडे वर्ल्ड कप फाइनल को वेस्टइंडीज ने अपने नाम किया था। तब विंडजी के कप्तान रहे क्लाइव लॉयड ने इतिहास रचा था। इसके बाद 2007 में शुरु हुए टी-20 वर्ल्ड कप को टीम इंडिया ने अपने नाम किया।
इस टीम के कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी ने भी इतिहास रचा। अब बारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की है। इसमें विराट और विलियम्सन हैं। कौन यह ट्रॉफी पहली बार जीतकर टेस्ट चैंपियन बनेगा? टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 18 से 22 जून के बीच साउथैंप्टन के द एजिस बाउल मैदान पर खेला जाएगा।
https://twitter.com/StarSportsIndia/status/1395975457724461059
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…