ये है Japan: ड्राइवर के टॉयलेट जाने से एक मिनट लेट हुई Bullet Train, मामले की तत्काल जांच शुरू
ये है Japan: ड्राइवर के टॉयलेट जाने से एक मिनट लेट हुई Bullet Train, मामले की तत्काल जांच शुरू

टोक्यो। भारत में ट्रेनों का देरी से आना कोई आम बात नहीं है। हमारे देश में मौसम बदलने के साथ ट्रेनों की लेटलतीफी भी बढ़ती जाती है। लेकिन,  जापान में बुलेट ट्रेन चलती है, जो दुनिया में अपने गति और समय को लेकर मशहूर हैं।

यहां पर एक ड्राइवर के कारण Bullet Train सिर्फ एक मिनट लेट हो गई। ऐसे में तत्काल मामले की जांच शुरू हो गई। दरअसल ड्राइवर के टॉयलेट जाने के कारण बुलेट ट्रेन 1 मिनट देरी से स्टेशन पहुंची।

जांच के दौरान ड्राइवर ने बताया कि उसके पेट के निचले हिस्से में दर्द हो रहा था। ऐसे में उसे तुरंत बॉथरूम जाना पड़ा। इस दौरान उसने बुलेट ट्रेन का कंट्रोल एक कंडेक्टर को दे दिया। तब ट्रेन में 160 यात्री सवार थे और 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली। ड्राइवर ने स्वीकार किया कि 3 मिनट ट्रेन बिना उसके दौड़ी थी।

बता दें बुलेट ट्रेन कंप्यूटर कंट्रोल्ड से चलती है। इनमें ड्राइवरों का काम पैसेंजरों की सुरक्षा के लिए मैन्युअल ब्रेक लगाने और यात्रियों को वक्त पर पहुंचाने के लिए स्पीड कंट्रोल करना का होता है। अगर ट्रेन समय पर स्टेशन पहुंच जाती, तो किसी को पता नहीं चलता कि ड्राइवर ने कुछ देर के लिए बुलेट ट्रेन को नहीं चलाया।

शर्म की वजह से नहीं दी थी जानकारी

नियमों के अनुसार ड्राइवर को कमांड सेंटर से संपर्क कर किसी योग्य कंडक्टर को ट्रेन का नियंत्रण देना था। साथ ही ड्राइवर किसी नजदीकी स्टेशन पर बुलेट ट्रेन को रोक सकता था। इस मामले में ड्राइवर ने कहा कि उसे अपने अधिकारियों को बताने में शर्म महसूस हुई, इसलिए कुछ नहीं बताया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…