विदेश जाने वाले यात्रियों को आज से दिखाना होगा QR code वाला RT-PCR रिपोर्ट, इन नियमों का करना होगा पालन
विदेश जाने वाले यात्रियों को आज से दिखाना होगा QR code वाला RT-PCR रिपोर्ट, इन नियमों का करना होगा पालन

नेशनल डेस्क। देशभर में जारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच अगर आप विदेश यात्रा के लिए सोच रहे है, तो यह खबर आप ही के काम की है। दरअसल आज 22 मई से देश से बाहर जाने वाले के लिए आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पर क्यूआर कोड अनिवार्य कर दिया गया है।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इसे लेकर आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी किए हैं। प्रैस रिलीज़ में बताया गया है कि देश से बाहर जाने वाले यात्रियों को अब निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पर क्यूआर कोड होना जरूरी है जोकि वास्तविक रिपोर्ट से लिंक होना चाहिए। इसके अलावा मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी कोरोना बचाव संबंधी नियमों का पालन करना आवश्यक है।

आपको बता दें कि इन दिनों कई मामले सामने आए हैं जिनमें लोगों ने नकली/फर्जी निगेटिव टैस्ट रिपोर्ट दिखाई हैं। तो ऐसे में इस नए नियम को लागू करना पड़ा है। एयरलाइंस ऑपरेटरों को भी इस बारे में पूरी जानकारी दे दी गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…