छत्तीसगढ़ में टीके की किल्लत... अब सप्ताह में केवल चार ही दिन हो सकता है वैक्सीनेशन

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ सबसे असरदार हथियार यानी कोविड वैक्सीन की कमी के चलते टीकाकरण की रफ्तार काफी घट गई है। अप्रैल के मुकाबले मई में टीकाकरण की रफ्तार लगभग आधी रह गई है।

covid19india.org की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में जब संक्रमण ने जोर पकड़ा तो टीकाकरण में तेजी आई थी और दस अप्रैल को 36,59,356 लोगों को एक दिन में वैक्सीन लगाई गई थी।

इसके बाद लगातार टीकाकरण की संख्या घटने लगी। वहीं 21 मई को 24 घंटों के अंदर 17,97,274  खुराकें लगाई गईं। इन 40 दिनों के अंदर टीकाकरण में 50.88 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

18+ लोगों को नहीं सही से नहीं लग रही वैक्सीन

भारत में 18 साल से ज्यादा की आबादी के 94 करोड़ लोग हैं। इन लोगों को टीके की दो खुराकें लगाने के लिए 188 करोड़ खुराकों की जरूरत है। टीकों की कमी की वजह से कुछ राज्यों में 18+ लोगों को उचित ढंग से वैक्सीन नहीं लग रही है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…