रायपुर। कोरोना ने छत्तीसगढ़ की महिला तहसीलदार करिश्मा वर्मा की भी जान ले ली। 3 माह पहले ही गरियाबंद तहसीलदार के रूप में ज्वाइन किया था। इससे पहले वो जगदलपुर में पदस्थ थी।
करीब 25 दिन पहले उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। करिश्मा वर्मा के साथ उनके IAS पति चंद्रकांत वर्मा भी पॉजिटिव हुए थे। हालांकि कुछ ही दिन में गरियाबंद जिला पंचायत सीईओ चंद्रकांत वर्मा कोरोना से स्वस्थ्य हो गये। लेकिन तहसीलदार करिश्मा वर्मा की तबीयत बिगड़ गयी। 6 मई को उन्हें रायपुर के एम्स में भर्ती कराया गया।
करिश्मा दुबे 3 गर्भवती थी, लिहाजा उन्हें कोरोना वैक्सीन भी नहीं लगी थी। हालांकि बीच में वो स्वस्थ्य भी हो गयी थी। अस्पताल में रहते करीब एक सप्ताह पहले ही उनकी रिपोर्ट नेगेटिव भी आयी थी। लेकिन बाद में वो फिर से पॉजिटिव हो गईं। पिछले पांच दिनों से उनकी स्थिति काफी क्रिटिकल हो गयी थी। IAS चंद्रकांत वर्मा और करिश्मा वर्मा का 2 साल का छोटा बेटा शिवाय है।