छत्तीसगढ़ में टूटी कोरोना चेन,2 माह बाद 1 हजार कम पर पहुंचा संक्रमण, 25 की मौत
छत्तीसगढ़ में टूटी कोरोना चेन,2 माह बाद 1 हजार कम पर पहुंचा संक्रमण, 25 की मौत

टीआरपी डेस्क। देश में कोरोना का प्रकोप बहुत तेजी से फैल रहा है। रोजाना लाखों लोग संक्रमित पाये जा रहे हैं, वहीं हजारों की संख्या में लोगों की मौत हो रही है। इसी बीच भारतीय रेल में काम करने वाले सैकड़ों कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हैं और मदद की गुहार लगा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक 150 सहयोगियों के कोविड पॉज़िटिव होने के बाद अब स्टेशन मास्टरों ने वैक्सीन के लिए रेलवे पर धीरे-धीरे दबाव बनाना शुरू कर दिया है। वे चाहते हैं कि जल्द से जल्द उनकी पूरी कैडर को वैक्सीन लगना चाहिए। इस महीने के आखिरी में कर्मचारी कोरोना टीका के लिए ‘SMS आंदोलन’ करेंगे।

इसके तहत सभी स्टेशन मास्टर और करीब 30,000 कर्मचारी एक साथ रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष, सभी जोनों के जनरल मैनेजर और 68 डिवीजन हैड को एक मैसेज भेजेंगे। कर्मचारी मैसेज में लिखेंगे कि ‘हमें वैक्सीन दिला जिंदा रखें या ड्यूटी से हटा लें। हम 1 जुलाई से जीना चाहते हैं।’

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…