कोलकाता/नई दिल्ली। पश्चिम में चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) की आशंका के मद्देनजर कोलकाता एयरपोर्ट (Kolkata Airport) ने बुधवार सुबह 5 बजे से अगले 24 घंटे तक सभी उड़ानें रद्द रहेंगी। बता दें कि पिछले वर्ष चक्रवाती तूफान आम्फान के दौरान कोलकाता हवाईअड्डे को काफी नुकसान हुए थे।

अगले 24 घंटे में गंभीर चक्रवात में तब्दील हो जाएगा यास
बता दें कि अगले 24 घंटे में चक्रवात यास बेहद गंभीर चक्रवात तूफान में तब्दील हो जाएगा। बुधवार को यास बंगाल और ओडिशा के तट पर पहुंचेगा। भारतीय मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 26 मई की दोपहर को चक्रवात यास उत्तरी ओडिशा और बंगाल के तटों से टकराएगा, इसके मद्देनजर कड़ी सतर्कता जारी की गई है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…