कोरोना पॉजिटिविटी दर
image source : google

रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति में लगातार सुधार आ रहा है। इस पर नियंत्रण के लिए राज्य शासन द्वारा उठाए जा रहे प्रभावी कदमों से पॉजिविटी दर में दिन-ब-दिन गिरावट आ रही है।

वर्तमान में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर घटकर 5.64 प्रतिशत पर पहुंच गई है। पिछले दो महीने के दौरान यह संक्रमण का सबसे निम्न दर है। पिछली बार 24 मार्च को पॉजिटिविटी दर 5.64 प्रतिशत थी। अभी प्रदेश के 28 में से 25 जिलों में संक्रमण की दर दो प्रतिशत से आठ प्रतिशत के बीच है।

बीते 24 मई को कांकेर, नारायणपुर और सुकमा जिले में पॉजिटिविटी दर दो प्रतिशत रही है। दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, कबीरधाम और सुकमा में अभी पॉजिटिविटी दर तीन प्रतिशत, कोरबा और सरगुजा में चार प्रतिशत, रायपुर, महासमुंद, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और जशपुर में पांच प्रतिशत, बालोद, बलौदाबाजार-भाटापारा, मुंगेली, बस्तर और दंतेवाड़ा में छह प्रतिशत, कोंडागांव में सात प्रतिशत तथा गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, कोरिया और बलरामपुर-रामानुजगंज में आठ प्रतिशत है।

अब तक सीजी टीका वेब पोर्टल पर 45 लाख 43 हजार 305 नागरिकों ने कराया पंजीयन

सीजी टीका वेब पोर्टल में 25 मई 2021 को दोपहर 3 बजे तक कुल 1 लाख 81 हजार 969 नागरिकों का पंजीयन किया गया । आज दोपहर 3 बजे तक 34 हजार 543 नागरिकों का टीकाकरण शेड्यूल किया गया और 32 हजार 720 नागरिकों का सफलतापूर्वक टीकाकरण किया गया । रि- शेड्यूलिंग आप्शन के सफलतापूर्वक संचालन के पश्चात अब टीकाकरण प्रमाणपत्र के लिए मोबाइल सन्देश भेजने की सेवा प्रारम्भ कर दी गयी है। अब तक पोर्टल पर 45 लाख 43 हजार 305 नागरिकों ने पंजीयन कराया है और 1 लाख 65 हजार 722 नागरिकों का टीकाकरण किया गया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…