रायपुर। डॉ रमन ने ऐसे समय यह ट्वीट पोस्ट किया, जब ट्विटर ने डॉ रमन के टूलकिट संबंधी पोस्ट को Manipulated media बता दिया है। उन्होंने इस ट्वीट पर राहुल गाँधी और भूपेश बघेल पर भी कटाक्ष किया है।

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने जो ट्वीट किया है उसमे उन्होंने लिखा है कि “जब ट्विटर के पास पर्याप्त सबूत हैं तो दिल्ली पुलिस को जवाब देने में उसकी सांसे क्यों फूल रही हैं ? “नोटिस मिलते ही ट्विटर के अधिकारी हो गए हैं। अब इनकी पैरवी करने वाले राहुल गाँधी और भूपेश बघेल बताएँगे कि ये सब कहाँ छुपे हैं?”
#ToolkitCase में जब @Twitter के पास कार्यवाई करने के पर्याप्त सबूत हैं तो फिर दिल्ली पुलिस को जवाब देने में उसकी सांसे क्यों फूल रही हैं।
नोटिस मिलते ही ट्विटर के संबंधित अधिकारी गायब हो गए, अब इनकी पैरवी करने वाले @RahulGandhi और @bhupeshbaghel बताएंगे ये सब कहां छुपे हैं? https://t.co/7eBXF7ay4z pic.twitter.com/RSV5NHc8mZ
— Dr Raman Singh (@drramansingh) May 25, 2021
गौरतलब है कि इससे पूर्व ट्विटर ने संबित पात्रा के ट्वीट को Manipulated media बताया था। पात्रा और रमन के ट्वीट के आधार पर ही दोनों के खिलाफ छत्तीसगढ़ में एफआईआर दर्ज किया गया है।