रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खमतराई इलाके में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। वहीँ इस घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।

खमतराई थाना प्रभारी विनीत दुबे ने बताया कि मृतक अजय डेहरिया पिता स्वर्गीय गेंदू राम डेहरिया उमर 26 साल खमतराई सतनामी पारा का रहने वाला था। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए चीर घर भिजवा दिया गया है। फिलहाल मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रथम दृष्टया ये मामला पुलिस की नज़र में आत्महत्या का ही है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…