कोरबा। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना ने अपना ही आदेश महज 48 घण्टे के भीतर बदल दिया। 24 मई को जारी 6 टीआई के तबादले में कोतवाली व कटघोरा के लिए फिर से फेरबदल हुआ है। इसको लेकर महकमे में जमकर चर्चा हो रही है।

अब कोरबा शहर के नए कोतवाल लखन पटेल होंगे। सोमवार की देर शाम 6 निरीक्षकों का ट्रांसफर आदेश जारी किया था, जिसमे उरगा थाना प्रभारी को कटघोरा और कटघोरा टी आई अविनाश सिंग को कोतवाली का प्रभार दिया गया था। पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा ने इस आदेश में संशोधन करते हुए नया आदेश जारी किया है। जिसमे कटघोरा थाना प्रभारी अविनाश सिंग को यथावत कटघोरा में रखते हुए कोतवाली का प्रभार लखन पटेल को सौंपा गया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…