MASK UP RAIPUR
लोगों को सतर्क करने पुलिस ने शुरू किया MASK UP RAIPUR अभियान

रायपुर। कोरोना संक्रमण में आयी कमी और आँकड़ो में लगातार गिरावट को देखते हुए जिला प्रशासन रायपुर द्वारा बाजार, दुकानों व अन्य संस्थानों को शाम 06ः00 बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया है। ऐसे मौके पर बाजार, दुकानों व अन्य संस्थान खुलने से भीड़ बढ़ने की आशंका है। इसलिए लोगों को जागरूक करने जिला पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है।

‘‘मास्क की युक्ति,कोरोना से मुक्ति‘‘

संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु प्रत्येक व्यक्ति अनिवार्य रूप से माॅस्क पहने, इसके लिए लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर अजय यादव द्वारा आज रायपुर पुलिस की जन सुरक्षा हेतु MASK UP RAIPUR मुहिम की शुरुवात जयस्तंभ चौक एवं मालवीय रोड़ रायपुर से की गयी।

इस दौरान जिन व्यक्तियों ने भी माॅस्क नहीं पहना था उन्हें माॅस्क वितरण किया गया तथा जो लोग गलत तरीके से माॅस्क पहने थे उन्हें माॅस्क पहनने का सही तरीका बताने के साथ ही पुलिस द्वारा आम जन को सेनेटाईजर भी वितरित किया गया।

05 लाख मास्क बाँटने की योजना

रायपुर पुलिस द्वारा आम जन हेतु चलाया जा रहा मुहिम #MASK_UP_RAIPUR आगामी 06 दिनों तक चलाया जाएगा जिसमें पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में प्रत्येक थानों के थाना प्रभारियों व थानों की टीम द्वारा प्रति दिन दो पालियों में अपने – अपने थाना क्षेत्रों में आम जनता को लगभग 2,000 से 5,000 तक माॅस्क वितरित किये जाएंगे। इस अभियान के तहत लगभग 5 लाख मास्क वितरित करने की योजना बनाई गई है.

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…