ब्रेकिंग: इस दिन खुल सकती हैं विदेशी और प्रीमियम शराब दुकानें, देशी दुकानों में पहले दिन मंदिरा प्रेमी गटक गए 17 करोड़ की दारू
ब्रेकिंग: इस दिन खुल सकती हैं विदेशी और प्रीमियम शराब दुकानें, देशी दुकानों में पहले दिन मंदिरा प्रेमी गटक गए 17 करोड़ की दारू

रायपुर। प्रदेश में आबकारी विभाग की देशी शराब दुकानों को सरकार ने खोलने की अनुमति दे है आबकारी विभाग के सूत्रों के मुताबिक अगर कोरोना संक्रमण के नए केस ज्यादा सामने नहीं आते तो जल्द ही विदेशी शराब दुकान को 31 मई के बाद इनके साथ प्रीमियम वाइन शॉप को भी शुरू किया जा सकता है।

बता दें कि रायपुर समेत प्रदेश के सभी शहरों की विदेशी दुकानों से काउंटर सेलिंग की व्यवस्था बंद है। विदेशी शराब सिर्फ ऑनलाइन ऑर्डर के बाद ही खरीदी जा सकती है। इसके लिए पिकअप काउंटर बने हैं।

देशी दुकानों में ऐसी भीड़ कि मारपीट की नौबत

रायपुर के फाफाडीह स्थित देशी शराब दुकान के बाहर पीने वालों का मेला लगा हुआ है। अमलीडीह में भीड़ की धक्का-मुक्की की वजह से मारपीट की नौबत आ गई, एक युवक का सिर फट गया उसे फौरन अस्पताल भेजा गया।

आबकारी विभाग के सूत्रों की मानें तो देशी शराब दुकानों की काउंटर सेलिंग शुरू करने के पहले दिन 17 करोड़ की शराब प्रदेश में बिकी। इसमें विदेशी ब्रांड की शराब की ऑनलाइन सेलिंग भी शामिल है। आज ये आंकड़ा और बढ़ सकता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर