69 नाबालिग बच्चो ने ऑनलाइन मंगाए थे धारदार चाकू, शाॅपिंग साईट्स से धारदार हथियार मंगाने वालों के खिलाफ पुलिस अभियान जारी
69 नाबालिग बच्चो ने ऑनलाइन मंगाए थे धारदार चाकू, शाॅपिंग साईट्स से धारदार हथियार मंगाने वालों के खिलाफ पुलिस अभियान जारी

रायपुर। शाॅपिंग साईट्स से ऑन लाईन धारदार हथियार मंगाने वालों के खिलाफ रायपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान को अच्छी सफलता मिल रही है। पुलिस ने इस बार रायपुर जिले में वर्ष – 2018-19 में ऑन लाईन आर्डर कर मंगाने वालों को तलब किया और उनके पास से धारदार एवं बटनदार चाकू जमा कराये गए। ये हथियार फ्लिपकार्ट से मंगाये गये थे और हथियार मांगने वालों में बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल थे।

रायपुर पुलिस द्वारा इस तस्दीकी अभियान के तहत् अलग – अलग थानों द्वारा 133 नग धारदार एवं बटनदार चाकू जमा कराये गये है। इनमे से जिन लोगों ने किचन के उपयोग के लिए चाकू खरीदे हैं, उनसे इस संबंध में लिखित में जानकारी लेकर कर चाकू वापस किये जा रहे हैं।

नाबालिग बच्चो के परिजनों को किया तलब

पुलिस के तस्दीकी अभियान में यह उजागर हुआ कि नाबालिगों ने भी बड़ी संख्या में धारदार हथियार मंगाया है। अब तक 69 नाबालिक बच्चों द्वारा चाकू मंगाये जाने की पुष्टि हुई है, इनसे चाकू जमा कराकर ऐसे बच्चों के परिजनों को थाना बुलाकर समझाईश दी जा रही है।

अनेक लोगों ने नष्ट कर दिया चाकू

पुलिस के तस्दीकी अभियान से डर कर कुछ लोगों तथा परिजनों द्वारा चाकू को तोड़ दिया गया तथा कुछ लोगों द्वारा चाकू को तालाब व अन्य स्थानों पर फेंक दिया गया, ऐसे लोगों से लिखित में जानकारी भी ली जा रही है। सूची में नामित लगभग 50 अन्य व्यक्तियों से संपर्क किया गया है, जो लाॅक डाउन होने के कारण रायपुर से बाहर चले गये थे, वह भी कुछ दिनों बाद रायपुर आकर चाकू जमा करेंगे। वहीं इनमे से कुछ लोगों के मोबाईल नंबर बंद बता रहे है उनके संबंध में भी तकनीकी विश्लेषण कर उनसे संपर्क करने के प्रयास किये जा रहे है।

पुलिस की जनता के नाम अपील

रायपुर पुलिस द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि वे ऑन लाईन शाॅपिंग साईट्स से बटनदार, धारदार व घातक चाकू,गुप्ती जैसे अन्य हथियार न मंगाये तथा चाकूबाजों के संबंध में जानकारी देकर रायपुर पुलिस का सहयोग करें, जिससे चाकूबाजी की घटनाओं पर पूर्ण रूप से काबू पाया जा सकें। रायपुर पुलिस का चाकू की तस्दीकी अभियान लगातार जारी रहेगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net