Bloomberg Billionaires Index- दुनिया के टॉप 10 अमीरों में से 9 अमरीकी, टॉप पर बेजोस
Bloomberg Billionaires Index- दुनिया के टॉप 10 अमीरों में से 9 अमरीकी, टॉप पर बेजोस

टीआरपी डेस्क। Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक दुनिया के टॉप 10 अमीरों में से 9 अमेरिका के हैं। ऐमजॉन के जेफ बेजोस दुनिया के सबसे बड़े रईस बने हुए हैं। उनकी नेटवर्थ 188 अरब डॉलर है।

दुनिया की सबसे वैल्यूएबल ऑटो कंपनी टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) 172 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरे स्थान पर हैं। फ्रांसीसी बिजनसमैन और दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी गुड्स कंपनी LVMH Moët Hennessy के चेयरमैन ऑफ चीफ एग्जीक्यूटिव बर्नार्ड अरनॉल्ट (170 अरब डॉलर) इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।

इस लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (144 अरब डॉलर) चौथे नंबर पर हैं। अमेरिकन मीडिया के दिग्गज और फेसबुक (Facebook) के सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) 123 अरब डॉलर की वेल्थ के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

जाने माने निवेशक वारेन बफे (Warren Buffett) 110 अरब डॉलर की नेटवर्थ से साथ छठे, अमेरिकी कम्प्यूटर साइंटिस्ट और इंटरनेट उद्यमी लैरी पेज (Larry Page) 108 अरब डॉलर के साथ सातवें, गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) 104 अरब डॉलर के साथ आठवें, लैरी एलिसन 91.7 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ नौवें और अमेरिकी बिजनसमैन और निवेशक स्टीव बाल्मर (Steve Ballmer) 90.3 अरब डॉलर के साथ दसवें स्थान पर हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर