रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने आबकारी विभाग में प्रशासनिक सर्जरी की है. शासन ने चार जिलों के आबकारी अफसरों का तबादला किया है। जबकि एक अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.

जारी आदेश के मुताबिक, कोंडागांव के जिला आबकारी अधिकारी आशीष कोसम को बलौदाबाजार का नया आबकारी अधिकारी बनाया गया है। वहीं स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन में पदस्थ सोनल नेताम को मुंगेली का नया जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है।
इसके अलावा बिलासपुर संभाग के उपायुक्त आबकारी गरीबपाल सिंह दर्दी को कांकेर का नया जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है, जबकि राजनांदगांव के सहायक आबकारी आयुक्त लक्ष्मीकांत गायकवाड को बस्तर का जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है।
वहीं इन सबके अलावा सुकमा के जिला आबकारी अधिकारी विष्णु कुमार साहू को दंतेवाड़ा के आबकारी अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
देखें आदेश
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…