टीआरपी डेस्क। यास तूफान की वजह से लगातार हो रही बारिश ने बदइंजामी के पोल खोल दिए हैं। बिहार का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल इन दिनों तालाब बना हुआ है। कोरोना को लेकर तमाम तैयारी का दावा करने वाले बिहार में यास तूफान की वजह से लगातार हो रही बारिश ने बदइंजामी की सारी तस्वीर सामने ला दी है।


ओपीडी, मेडिसिन वॉर्ड के अंदर मरीजों के बेड के नीचे पानी भरा हुआ है। मेडिसिन वॉर्ड में करीब दो से तीन फूट पानी है। ग्लव्स, मास्क, निडिल पानी में तैर रहे हैं। मतलब बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट हवा हवाई।

वहीं डीएमसीएच के आईसीयू वार्ड में एडमिट पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने अस्पताल के डूबे रहने पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ” विकास का कमाल, बिहार का तैरता अस्पताल एक दिन की बारिश में डूबा दरभंगा मेडिकल कॉलेज चुल्लू भर नहीं, अब इतना पानी है कि बेशर्म पूरा स्वास्थ्य महकमा डूब मर सकता है! ठीक कहा न मंगल पांडेय जी?”
विकास का कमाल, बिहार का तैरता अस्पताल
एक दिन की बारिश में डूबा दरभंगा मेडिकल कॉलेजचुल्लू भर नहीं, अब इतना पानी है कि बेशर्म पूरा स्वास्थ्य महकमा डूब मर सकता है!
ठीक कहा न मंगल पांडेय जी? @mangalpandeybjp pic.twitter.com/m3vd2FCs4m— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 29, 2021


