भारत की विकास दर -7.3 % पर लुढ़की, अर्थव्यवस्था को 40 साल में लगा सबसे तगड़ा झटका

टीआरपी डेस्क। कोरोना महामारी से भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था (Indian economy) बुरी तरह प्रभावित हुई है। वित्‍तीय वर्ष 2021 में भारत की विकास दर -7.3% रही जो पिछले चार दशक से अधिक समय में यह सबसे खराब प्रदर्शन है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 में जीडीपी में 7.3 प्रतिशत की गिरावट आई। जनवरी से मार्च 2021 के चौथे क्‍वार्टर में विकास दर 1.6% दर्ज की गई। वित्‍त वर्ष 2019-20 में चार प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई थी जो 11 वर्ष के लिहाज से सबके कम थी।

अर्थव्‍यवस्‍था के लिहाज ये यह खराब प्रदर्शन मैन्‍युफेक्‍चरिंग और कंस्‍ट्रक्‍शन सेक्‍टर के संकुचन के कारण था। वित्‍त वर्ष 2020-21 के पहले क्‍वार्टर में विकास दर झटका खाते हुए 24.38 रही थी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर