नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को पोस्ट कोविड समस्याओं की वजह से आज एम्स में भर्ती किया गया है। 23 मई को आयोजित हुई उच्च स्तरीय बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ चर्चा और उनसे प्राप्त सुझावों पर विचार करने के पश्चात आज मंगलवार को सुबह 11 बजे 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर घोषणा करने वाले थे। किंतु तबियर खराब होने की वजह से यह फैसला आना मुश्किल ही है।

बता दें केंद्रीय शिक्षा शिक्षा मंत्री निशंक ने 21 अप्रैल को ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वे कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि मेरे संपर्क में आए लोग टेस्ट करवाएं। उन्होंने यह भी कहा था कि मंत्रालय का कामकाज सामान्य रूप से चलता रहेगा।
इस बीच, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक CBSE बोर्ड परीक्षाओं पर शिक्षा मंत्रालय का फैसला आज होने की संभावना नहीं है। केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं पर फैसला करने के लिए उसे दो दिन का समय चाहिए।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…