वैक्सीन नहीं तो छात्रवृत्ति नहीं! छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन ने लिया अहम फैसला

रायपुर। टीके नहीं होने की वजह से प्रदेश के 24 जिलों में 18+ का टीकाकरण बंद हो गया है। राज्य टीकाकरण अधिकारी का दावा है कि 07 जून से टीके लगातार आएंगे, जिससे 18+ के टीकाकरण में कोई भी बाधा नहीं आएगी।

छत्तीसगढ़ में केंद्र की ओर से भेजे जा रहे वैक्सीन से 45+ का टीकाकरण लगातार हो रहा है, मगर सरकार ने 18+ के लिए टीकों का जो आर्डर दिया है, उसकी आपूर्ति में देरी की वजह से लगभग पूरे प्रदेश में इस आयु वर्ग के लोगो को टीका नहीं लग रहा है। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ अमर सिंह ठाकुर ने बताया कि कल तक प्रदेश के 20 जिलों में 18+ के टीके ख़त्म होने की सुचना आयी थी, सम्भवतः आज कुछ और जिलों में वैक्सीन ख़त्म हो गई हो। उन्होंने बताया कि 07 जून को कोवेक्सिन के टीके की खेप आ रही है। ठीक दो दिन बाद कोविशील्ड के टीके आएंगे। इसके बाद थोड़े थोड़े अंतराल पर वैक्सीन का स्टॉक आएगा। इस तरह 7 जून के बाद 18+ के टीकाकरण में कोई रुकावट नहीं आएगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net