भारी बारिश
छत्तीसगढ़ के इन 10 जिलों में भारी बारिश की सम्भावना, यलो अलर्ट जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में आगामी 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर दिया है.

रायपुर के लालपुर मौसम विज्ञान केन्द्र के मौसम विज्ञानी आर के वैश्य ने अपने जारी बयान में कहा कि प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं कुछ जगहों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इसको देखते हुए प्रदेश के करीब दस जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में हो सकती है बारिश

राजनांदगाांव, कांकेर, कोंडागाांव, बस्तर, नारायणपुर, धमतरी, गरियाबंद, बालोद, दुर्ग व महासमुंद जिलों मे एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर