छत्तीसगढ़ में कोरोना ढलान पर, 1792 नए पॉजिटिव 3244 डिस्चार्ज 40 की मौत, रिकवरी रेट 95 प्रतिशत
छत्तीसगढ़ में कोरोना ढलान पर, 1792 नए पॉजिटिव 3244 डिस्चार्ज 40 की मौत, रिकवरी रेट 95 प्रतिशत

रायपुर। छत्तीसगढ़ कोरोना ​पीक ढलान की ओर दिख रहा है। राहत वाली बात ये है कि प्रदेश में कोरोना को हराकर रिकवर हो रहे मरीजों का प्रतिशत 95 तक पहुंच गया है। बुधवार शाम तक प्रदेश में 1792 नए पॉजिटिव मिले है ज​बकि 3244 मरीज ठीक हुए हैं और 40 की मौत हुई है।

राजधानी रायपुर की हालत में लगातार सुधार होता जा रहा है। आज रायपुर जिले में 94 मरीजों की पहचान हुई है और 04 लोगों की मौत हुई है। आज सर्वाधिक 06 मौत रायगढ़ जिले में हुई है जहां 133 नए मरीजों की पहचान हुई है।

देखें जिलेवार आंकड़ा

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर